What is Bitcoin? How To earn money form Bitcoin
Bitcoin Kya hai? और Bitcoin ko kaise Kharide यह आपने कभी ना कभी तो जरूर सोचा होगा बिटकॉइन के बारे में अगर आप जानकारी चाहते हैं तो आपको इस ब्लॉग में हम सारी जानकारी देने वाले हैं बिटकॉइन कैसे खरीद सकते हैं बिटकॉइन क्या है और Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye, बिटकॉइन से जुड़ी सारी जानकारी हम आज आपको देने वाले हैं।
तो सबसे पहले हम लोग जान लेते हैं आखीर बिटकॉइन होता क्या है दोस्तों आपको बता दें बिटकॉइन है कि डिजिटल करेंसी है जो कि पूरी दुनिया में आज प्रचलित है और बिटकॉइन पर किसी देश का कोई अधिकार नहीं है यह ऑनलाइन करेंसी है जो साल 2009 में Satoshi Nakamoto ने शुरू किया था।
शुरुआती दौर में बिटकॉइन का कीमत भारतीय रुपए में 20 पैसे था जैसे जैसे समय समय बढ़ता गया इसका दाम भी बढ़ता गया आज बिटकॉइन की कीमत भारत में 30376856 ( Update 26 September 2021 ) इतनी है बिटकॉइन का बाजार डेली नीचे उपर होता रहता है यह शेयर मार्केट और डिजिटल करेंसी पर निर्भर करता है।
Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye 2021
अब आपको बताते हैं Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye तो सबसे पहले आपको बिटकॉइन देने वाली वेबसाइट को खोजना होगा हम आपको कुछ वेबसाइट के नीचे नाम बता देंगे जहां पर आप जाकर उसका पूरा करके वीडियो देखकर आप भी ज्वाइन कर सकते हैं
बिटकॉइन के लेनदेन के लिए आपके पास Bitcoin का अकाउंट जरूरी होना है। फौसेट पे एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको वीडियो देखने या डांस पूरा करने पर संतोषी देती है और उसे आप अपने अकाउंट में लेकर भारत के अकाउंट में यानी रुपए में ले सकते हैं।
अब आपके पास सवाल आएगा कि आखिर Bitcoin Account Kaise Banaye बिटकॉइन अकाउंट बनाना बहुत ही सिंपल है इसमें सिर्फ आपको अपना नाम पता , KYC करना पड़ता है और बैंक डिटेल डालनी है आपके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना बना सकते हैं।
Bitcoin Wallet Kya hai
अगर आप बिटकॉइन वॉलेट में पैसे कमा लेते हैं तो उस पैसे को भारत ने यानी रुपए में कैसे बदलेंगे यह भी एक बहुत बड़ी समस्या है इसके लिए आपको Fausetpay या Litecoin या कोई और बिटकॉइन ऐप देखना पड़ेगा जैसे कि Coinswitch , CoinDCX ऐप है जो आपको बिटकॉइन से आपको डायरेक्ट भारतीय रुपए में पैसे दे देंगे।
Bitcoin Mining करके आप पैसे कमा सकते हैं।
Bitcoin Mining की हेल्प से आप बहुत आसानी से Bitcoin कमा सकते हैं। Bitcoin Mining एक तरह का प्रोसेस (Process) है, जिसके माध्यम से नए Bitcoin उत्पन्न (Generate) किए जाते हैं। Bitcoin के लिए कुछ चीजें होना बहुत ज्यादा आवश्यक है जैसे कि – Electricity, High speed Internet Sever और Computer with high performance.
Users इंटरनेट पर Bitcoin का इस्तेमाल करके Online Transactions करता है, तो उस Payment को Verify करना जरूरी होता है और इसी प्रक्रिया को Bitcoin Mining कहा जाता है। ऐसा करने से बदले में कुछ कमीशन प्राप्त होता है जो कि लेन-देन का हिस्सा होता है, जिसके परिणाम स्वरूप कुछ Satoshi प्राप्त हो जाते हैं।
Share Market Se Bitcoin Kaise Kamaye
तो अब बात करते हैं बिटकॉइन से शेयर मार्केट से कैसे पैसे कमाए। आप बिटकॉइन से आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं और इसे काफी ज्यादा आप मुनाफा कमा सकते हैं और दूसरी बात आप बिटकॉइन खरीद कर उसे प्राइस बढ़ने पर भी बेच सकते हैं इसमें भी आपको काफी अच्छा फायदा हो सकता है अगर आप बिटकॉइन मार्केट को समझते हैं तो!
Bitcoin Kaise Kharide in Hindi
अब आपको बताते हैं आप बिटकॉइन कैसे खरीदेंगे बिटकॉइन खरीदने के लिए आपको किसी भारतीय वेबसाइट या ऐप का सहारा लेना पड़ेगा भारत में आज बहुत सारी कंपनियां बिटकॉइन खरीद और बेच रही हैं।
चलिए आपको बताते हैं भारत की टॉप बिटकॉइन बेचने वाली कंपनियां तो यह रही कंपनियां जिसके आप वेबसाइट पर जाकर बिटकॉइन खरीद सकते हैं। तो इनकी वेबसाइट https://zebpay.com/ और https://www.unicoindcx.com/ की मदद से आप Bitcoin खरीद या बिक्री कर सकते हैं।
Bitcoin ke liye Account Kaise Banaye
अब बात आती है Zebpay और Unicoindcx में कैसे अकाउंट बनाएंगे इसके लिए आप इन कंपनियों के वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या इनके ऑफिशियल Apps इंस्टॉल कर सकते हैं दोनों ही काफी सिंपल है इसमें सिर्फ आपको अपना नाम, पता ,बैंक डिटेल ,आधार कार्ड और पैन कार्ड डालना होता है और आपका अकाउंट बन जाएगा उसके बाद आप बिटकॉइन खरीद और भेज सकते हैं।
Mobile Se Bitcoin Kaise Kharide
दोस्तों अब बात करते हैं मोबाइल ऐप से बिटकॉइन कैसे खरीदें इसके बारे में. जी हां दोस्तों आप बिटकॉइन मोबाइल ऐप से भी खरीद सकते हैं आजकल भारत में बहुत सारी कंपनियां गूगल प्ले स्टोर पर अपना बिटकॉइन का एप लॉन्च की है जिसे आप डाउनलोड करके अपना केवाईसी और पूरा डिटेल्स देखकर बिटकॉइन खरीद सकते हैं बिटकॉइन वाले एप्स के नाम आपको नीचे मिल जाएंगे।
Coinswitch, CoinDCX, WazirX etc.
यह रही बिटकॉइन के बारे में कुछ सिंपल और बहुत ही आसान भाषा में जानकारी उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे आगे भी जरूर करना।
Leave a Reply