Instagram Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye – 2021 New Trick

तो दोस्तों दिन प्रतिदिन सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की समस्याएं आती रहती हैं ऐसे में अगर आप किसी सोशल मीडिया का यूज करते हैं जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप आदि तो आपको अपने अकाउंट से काफी सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि अगर आप अपनी सोशल मीडिया अकाउंट की सावधानी नहीं रखेंगे तो आपका अकाउंट कभी भी हैक हो सकता है।

तो आज के इस ब्लॉग में हम लोग बात करने वाले हैं Instagram Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye इस ब्लॉग में आपको इससे रिलेटेड सारी जानकारी देने वाले हैं अगर आप इंस्टाग्राम चलाते हो तो आपको इस ब्लॉग को पढ़ना बहुत ही जरूरी है नहीं तो आप अपने इंट्साग्रम अकाउंट से हाथ धो बैठोगे और Instagram Hack कर लेगा।

Make Strong Or Hard Password

इंस्टाग्राम अकाउंट को सिक्योर रखने का सबसे आसान तरीका है स्ट्रांग पासवर्ड अगर आप स्ट्रांग पासवर्ड नहीं बनाते हैं तो आपका अकाउंट इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है ऐसे में होता क्या है कि कुछ लोग बहुत ही सिंपल पासवर्ड रखते हैं जैसे अपना नाम Name1234 या अपनी बाइक का नाम रख देंगे या अपनी गर्लफ्रेंड का नाम या कुछ भी सिंपल सा एक पासवर्ड बना देंगे।

इसे भी पढ़ें।

Best Realme 5G Mobile

Vivo 2021 5g Mobile

जो कि मात्र 5 -7 वर्ड का होता है इस पासवर्ड को जो अटैकर्स होते हैं काफी आसानी से गेस कर लेते हैं और आपके अकाउंट को बहुत ही आसानी से हैक कर लेते हैं और आप फिर पछताते रह जाओगे इसीलिए आप जब भी इंस्टाग्राम का पासवर्ड बनाएं तो काफी स्ट्रांग बनाएं नंबर अल्फाबेट का विशेष ध्यान दें सिंबल भी पासवर्ड में जरूर डालें।

जैसे कुछ मैं आपको यहां पर पासवर्ड का नमूना दिखाता हूं कुछ इसी तरह से आप को भी अपने अकाउंट का स्ट्रांग पासवर्ड बनाना पड़ेगा तभी आप Apne Instagram Account Ko Hack Hone Se Bacha sakte hai।

Example Of Password
Sonu&+-@$,  $@#26sin+ , Ueo@#$13+?

Always Enable Two Fector Authentication 

दोस्तों अब अपने Instagram Account Ko Secure Kaise Rakhe तो इसका दूसरा तरीका आता है Two Fector Authentication इस मेथड से आप अपने अकाउंट को बहुत ज्यादा Safe रख सकते हैं टू फैक्टर में होता क्या है अगर आप किसी भी डिवाइस या किसी की मोबाइल या किसी के लैपटॉप में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करते हैं।

तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा और उसको फिल करने के बाद ही आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे तो आपको हमेशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Two Fector Authentication इनेबल रखना चाहिए है इससे आप अपने अकाउंट को बहुत ज्यादा सेव रख सकते हैं।

अगर आपको टू फैक्टर अपने अकाउंट में इनेबल करना नहीं आता तो आपको इस से रिलेटेड यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियो मिल जाएंगी जिसके माध्यम से आप अपने अकाउंट को मैं टू फैक्टर इनेबल कर सकते हैं वैसे यह काफी आसान होता है आपको ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ेगा सिर्फ आपको अपने अकाउंट में जाकर इसे इनेबल कर देना है।

Always Logout

कई बार ऐसा होता है कि आप अपना फोन भूल जाते हैं या किसी भी कारण से आप अपने दोस्त के या किसी रिलेटिव के मोबाइल में या लैपटॉप में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन कर देते हैं और जो भी आपको करना होता है वह आप कर लेते हैं लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी चीज आप लॉग आउट करना भूल जाते हैं।

Flipcart से ऑनलान समान कैसे खरीदे

जिससे होता क्या की आपकी सारी चैट और अन्य बहुत सारी जानकारी आपके दोस्त या आपके रिलेटिव को पता चल जाती हैं जिससे आपको आगे चलकर फ्यूचर में कोई ना कोई परेशानी जरूर उठानी पड़ेगी इसलिए हमेशा आप ध्यान दें। अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगइन अगर किसी के डिवाइस किए हैं तो उसे जरूर Logout करें।

अब सबसे जरूरी चीज कोई भी फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट यूजर अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम को लिंक कर देता है या नहीं होता क्या है कि कई बार लोग इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय फेसबुक से ही लॉगिन कर लेते हैं जिससे होता क्या की आपका दोनों पासवर्ड एक ही रहता है।

Never Link Your Facebook and Account

अगर कभी हैकर या अटैकर आपके फेसबुक या व्हाट्सएप अकाउंट के पीछे पड़ा है तो उस कंडीशन में अगर उसे किसी एक अकाउंट का भी पासवर्ड मिल जाता है तो आपके दोनों अकाउंट को काफी आसानी से हैक कर लेते हैं। इसलिए आप हमेशा ध्यान दें फेसबुक और इंस्टाग्राम के पासवर्ड में हमेशा अंतर बनाए रखें इससे होगा क्या की आपका दोनों अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

Don’t Click On Any Fake Link

कई बार होता क्या है कि मैसेज या व्हाट्सएप पर लिंक आते हैं जिससे आप कुछ और जिसे आप कुछ और समझ कर क्लिक कर देते हैं और आपको पता नहीं होता है हैकर उसे आपका अकाउंट हैक करने में इस्तेमाल कर लेते हैं उस लिंक में Malware कोई ऐसा Software होता है जोकि आपके डिवाइस को हैक कर लेता है। और हैकर को आपके पासवर्ड का पता चल जाएगा और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत ही आसानी से हो जाएगा।

इसलिए आप हमेशा ध्यान दें किसी भी भेजे गए लिंक पर कभी भूल कर भी क्लिक ना करें चाहे वह आपके मैसेज से आया हो या फेसबुक पर आया हो या आपके व्हाट्सएप में आया हो अगर आप इस चीज पर सावधानी रखते हैं तो आप अपने अकाउंट को काफी ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं।

Make Your Account always Private

यहां पर आपको एक चीज जरूर ध्यान देनी चाहिए स्पेशली लड़कियों को अब आप अपने अकाउंट को हमेशा प्राइवेट रखें अगर आप अपना अकाउंट पब्लिक रखती हैं तो कोई भी यूजर्स आपकी डाटा को कॉपी करके आपके जैसा सिम अकाउंट बनाकर आपके फ्रेंड्स या किसी और को गलत मैसेज या कुछ भी गलत काम कर सकता है।
इसलिए आप लोग ध्यान दें कि आप अपना अकाउंट को प्राइवेट रखें जिससे आपका अकाउंट काफी ज्यादा सुरक्षित रहेगा।

Never Accept Any Unkown Person Friend Request

आजकल देखा जाए तो इंस्टाग्राम पर लड़के लड़कियों के पीछे पड़े रहते हैं और उन्हें रिक्वेस्ट भेजते रहते हैं यहां पर लड़कियों को विशेष ध्यान देना चाहिए कोई भी Unkown Person से उन्हें अगर फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो उसे बिल्कुल भी Accept नहीं करना चाहिए।

इससे होगा क्या की एक तो आप उस Person को जानते नहीं हो अगर आप वह उसका फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते हो आपका सारा डिटेल्स जान जाएगा और कहीं ना कहीं इससे आगे चल को वो उसका फायदा उठाएगा। इससे आपको ही परेशानी उठानी पड़ेगी इसलिए लड़कियों हमेशा आप लोगों को ध्यान देना चाहिए जिसे आप जानती नहीं हो उसका रिक्वेस्ट कभी भी Accept नहीं करना चाहिए।

Never Share Your Mobile To any Person

सबसे ज्यादा और महत्वपूर्ण बात आपको अपने फोन को शेयर नहीं करना चाहिए स्पेशल यहां पर मैं लड़कियों को कहना चाहूंगा कई बार होता क्या है कि आपकी फ्रेंड या बेस्ट फ्रेंड या कोई भी हो आपका फोन किसी ना किसी बहाने से मांग लेंगे और उसमें कोई भी सॉफ्टवेयर या मालवीय वेअर इंस्टॉल कर देंगे आपके मोबाइल का पूरा एक्ट्रेस उनके पास चला जाएगा।

और आप अपने फोन में जो कुछ भी करोगे सब कुछ बता उनको आसानी से चल जाएगा इसलिए हमेशा ध्यान दें अपना फोन किसी को ना दें और दे भी तो सोशल मीडिया अकाउंट पर हमेशा सिक्योरिटी लगाकर रखें जिससे आप सुरक्षित रह सकते हो। तो मैं उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें तो पोस्ट में दी गई जानकारी से आप अपने इंस्टाग्राम को हैक होने से बचा सकते हैं

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*