तो दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम लोग बात करने वाले हैं टॉप 5 बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल्स के बारे में जो कि आपके ब्लॉग और वेबसाइट को Rank करने में मदद करता है तो अगर आप बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल खोज रहे हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़कर जानकारी ले सकते हैं।
What is Keywords Research Tools?
आइए सबसे पहले हम लोग जान लेते हैं कीवर्ड रिसर्च टूल आखिर होता क्या है और यह काम कैसे करता है दोस्तों अगर आप कोई भी अपनी वेबसाइट चलाते हैं तो आपको कीवर्ड रिसर्च टूल को उपयोग करने का जरूरत पड़ेगी। कीवर्ड रिसर्च टूल आपके आर्टिकल को रैंक करने में मदद करता है साथ ही आप इससे अपने ब्लॉग को रैंक करके काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।
1. SEMrush
सबसे पहले कीवर्ड रिसर्च टूल की बात करें तो वह है SEMrush एक बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल है जोकि काफी अच्छी सर्विस प्रोवाइड करता है अगर आपको अपने आर्टिकल को गूगल पर रैंक कराना है तो इसकी मदद आपको जरूर लेनी चाहिए।
SEMrush पर आप अपने आर्टिकल के हिसाब से कीवर्ड फाइंड कर सकते हैं उसके बाद उसे आप अपने आर्टिकल में डाल सकते हैं अगर आप कीवर्ड रिसर्च करके आर्टिकल लिखते हैं बहुत ज्यादा चांस होता है और अगर आपको किसी भी कीबोर्ड का सीपीसी जानना है यानी उस कीवर्ड पर अगर आप आर्टिकल लिखते हैं तो आपको ऐडसेंस द्वारा या कोई अन्य नेटवर्क द्वारा कितना पैसा मिल सकता है तो आप वह भी सेम रस की मदद से जान सकते हैं।
अब बात करते हैं कि आप SEMrush का उपयोग कैसे कर सकते हैं तो इसका उपयोग थोड़ा आपको महंगा जरूर पड़ेगा लेकिन हम आपको सजेस्ट करेंगे अगर आप एक बिगिनर हैं तो SEMrush को आप फ्री में भी यूज कर सकते हैं SEMrush की जब आप वेबसाइट पर जाएंगे तो आप कुछ कीवर्ड फ्री में रिचार्ज कर सकते हैं।
लेकिन हां अगर आप एक Pro Blogger हैं या आप ऑलरेडी काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं तो आप SEMrush का प्रीमियम वर्जन भी ले सकते हैं.
2. Ahrefs
चलिए बात करते हैं अगले बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल का तो वह है दोस्तों Ahrefs और Ahrefs भी सेमरस की तरह ही एक बेस्ट ऑनलाइन कीवर्ड रिसर्च टूल है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के लिए बेस्ट कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।
तो दोस्तों आपको बता दें पर आप कुछ कीवर्ड को फ्री में चेक कर सकते हैं लेकिन अगर आप Ahrefs को एडवांस लेवल पर यूज़ करना चाहते हैं तो इसका भी आपको प्रीमियम वर्जन लेना पड़ेगा आपको दोबारा बता देते हैं प्रीमियम वर्जन आपको काफी महंगा पड़ेगा अगर आप Beginor हैं तो आप Ahrefs को फ्री में ही यूज़ करिए।
3. Long Tail Pro
अब बात आती है दोस्तों अगले कीवर्ड रिसर्च टूल की तो वह है दोस्तों Long Tail Pro प्लानर या तो यह भी एक best कीवर्ड रिसर्च टूल है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के लिए अच्छा से अच्छा कीवर्ड रिसर्च करके अपने वेबसाइट करा सकते हैं यह दोस्तों आपको फ्री में नहीं मिलेगा इसके लिए भी आपको लेना पड़ेगा।
4. . Google Keyword Planner
अब बात करते हैं तो अगले कीवर्ड रिसर्च टूल की तो वह है दोस्तों . Google Keyword Planner दोस्तों इस से आप फ्री में भी यूज कर सकते हैं बस आपको गूगल पर गूगल कीवर्ड प्लानर सर्च करना होगा और साइन अप करना होगा उसके बाद किसी भी कीवर्ड को आप सर्च करके उस पर कितना ट्रैफिक है कितना सब कुछ देख सकते हैं अगर आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा।
5. Ubersuggest
अब से बात करते हैं सबसे आखरी और सबसे अच्छे कीवर्ड रिसर्च टूल की तो वो आता हैं। Ubersuggest और इस पर भी आप अपना कीवर्ड रिसर्च कर सकते है। इस वेबसाइट का यूज़ आप अपने वेबसाइट को Rank करने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
यहां पर भी आपको लिमिटेड फ्री में यूज करने के लिए सर्विस मिल जाएगी अगर आपको एडवांस लेवल पर जाना है तो इसका भी आपको प्रीमियम वर्जन लेना पड़ेगा तो मिस करते हैं यह सभी जानकारी आपको अच्छी लगी हो इसे आगे भी जरूर शेयर करें।
Leave a Reply