What is Upstox app | How To Earn Money From Upstox app in 2022?

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग वेलकम है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में दोस्तों आजकल देखा जाए तो हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाने के चक्कर में रहता है और गूगल पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सर्च करता रहता है तो आज के इस ब्लॉग में आपके सवालों के हम जवाब देने वाले हैं कि आप ऑनलाइन कैसे पैसा कमा सकते हैं।

तो आज हम लोग बात करने वाले हैं Upstox ऐप के बारे में, इस ऐप का नाम आपने बहुत सुना होगा और Search भी काफी किया होगा कि Upstox Kya hai, Upstox से पैसे कैसे कमाएं और upstox se paise kaise kamaye आप upstox को यूज़ करके से पैसे कमा सकते हैं इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको देने वाले हैं स्टेप बाय स्टेप आपको कंपलीट गाइड करने वाले हैं उसके बाद आप Upstox से पैसे कमा सकते हैं।

 

तो आइए अब जानते हैं Upstox के बारे में तो यह दोस्तों Upstox ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा बहुत ही आसानी से वहां से जाकर आप इसे को बहुत ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं बात करें इस ऐप के ट्रस्ट वैल्यू की तो इंडिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन रतन टाटा जी इस ऐप में इन्वेस्ट किए हैं तो आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है यह हंड्रेड परसेंट सेफ एंड सिक्योर है।

अब बात करते हैं कि आप अप स्टॉक से पैसे कैसे कमाएंगे Upstox के माध्यम से आप ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको आप भी upstox में अपना अकाउंट बनाना होगा। और आपको ट्रेडिंग की जानकारी भी होने चाहिएं। तभी आप यहां से अपना Trading या Investment स्टार्ट कर सकते हैं।

अपस्टॉक्स एक leading brokerage companies है जिसमे आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आप इस एप्स के द्वारा शेयर मार्केट में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं तो दोस्तों दोस्तों अगर आप किसी कंपनी का शेयर buy करते हैं तो उसे सेल भी कर सकते हैं।

अगर आप शेयर मार्केट में एक्सपर्ट हैं तो आप इससे बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। और यहां से अपना Earning स्टार्ट कर सकते हैं। upstox एक ब्रोकरेज कंपनी है जो 高仿古馳
कि NSE, BSE और MCX के लिए ट्रेडिंग कराता है। आपको बता दे upstox पर ब्रोकरेज चार्ज सिर्फ 20 रुपए है।

तो दोस्तों अब बात करते हैं कि आप ऑफ स्टॉक से कैसे पैसे कमा सकते हैं यहां पर आप 3 तरह से पैसे कमा सकते हैं

1. Refer And Earn

बात करें सबसे पहले मेथड की तो आप इसे को ऐप को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं इसे को अगर कोई डाउनलोड करके साइन अप करता है तो आपको पर साइन अप पर ₹500 मिलेंगे तो एक बेस्ट मेथड है इस ऐप को आप शेयर करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

2. Intraday Trading

बात करें अब अगले मैच इस मैसेज को इंट्राडे कहते हैं बात करें अब बात करें इंट्राडे तो इसमें शेयर मार्केट सुबह 9:15 बजे ओपन होता है और आपको किसी भी कंपनी का शेयर खरीद कर 3:30 बजे से पहले उसे बेचकर प्रॉफिट या लॉस कमाना होता है।

3. Delivery Trading

तो दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट से बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहिए किसी भी कंपनी का खरीद कर उसे 10 या 20 साल रख कर बेचना चाहिए अगर वह कंपनी प्रॉफिट में हो जाती है तो आप उस शेर को सील करके बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं या फिर आपको लगता है कि कंपनी लॉस में जा रही है तो उसे पहले ही आपसे कर सकते हैं।

How To Open Demat Account?

तो आइए जानते हैं कि आप अपना डिमैट अकाउंट कैसे ओपन करेंगे डिमैट अकाउंट ओपन करने से पहले जान लेते हैं कि आखिर डीमेट अकाउंट होता क्या है तो दूसरी एक बैंक अकाउंट की तरह होता है इसमें आप अपने शेयर को खरीद कर रख सकते हैं और सेल कर सकते हैं इसे खोलने के लिए आप अपने बैंक का सहारा ले सकते हैं या फिर आप ऑफिस स्टाफ की मदद से भी इसे 15 से 20 मिनट में ओपन कर सकते हैं ओपन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जो हम आपको नीचे डिटेल में बता देते हैं।

PAN Card

Aadhar Card

Signature : Scan Signature

Address Proof : Latest electricity bill, voter card

Bank Proof : Latest 6 month bank statement, Passbook, Cancel Check

इन सभी दस्तावेजों का आपके पास होना जरूरी है तभी आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं उसके बाद आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं तो उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो अगर आपको और कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर कर पूछ सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*