What is Cloud Computing? | How To Use Cloud Computing?

जब इंटरनेट के माध्यम से कोई भी सेवा(service) अदृश्य कंप्यूटर और सरवर के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है तो उसे cloud computing कहते हैं। यह सर्विस कुछ भी हो सकती है.

जैसे कि cloud based स्टोरेज सर्विस, ई-मेल सर्विस, cloud gaming या कंप्यूटर से संबंधित अन्य साधन जैसे Google cloud, Amazon Web server, Microsoft Azure, IBM cloud तथा अन्य होस्टिंग सर्विस भी क्लाउड कंप्यूटिंग के ही उदाहरण हैं।

आसान शब्दों में कहें तो हर वो सेवा(service) जो हम ऑनलाइन उपयोग करते हैं वह क्लाउड कंप्यूटिंग है। यूट्यूब में वीडियो देखना, ऑनलाइन गेम खेलना या फिर ऑनलाइन एग्जाम दिलाना ये सब क्लाउड कंप्यूटिंग पर निर्भर है और आज जो आप ये लेख पढ़ पा रहे हैं यह भी क्लाउड कंप्यूटिंग और क्लाउड स्टोरेज का कमाल हैं।

Some Examples of cloud computing

क्लाउड कंप्यूटिंग के ऐसे कई उदाहरण हैं जिनका उपयोग हम हर दिन जाने-अनजाने में करते हैं जैसे कि-

Google drive

गूगल कंपनी के द्वारा बनाया गया गूगल ड्राइव एक ऐसा एप्लीकेशन और वेबसाइट है जिसमें हम photos, videos और documents upload कर सकते हैं। इन सभी फाइल्स को हम गूगल ड्राइव में जाकर देख सकते हैं साथ ही ऑनलाइन एडिट भी कर सकते हैं।

Online games

काफी सारे ऑनलाइन गेम्स का डाटा ऑनलाइन सर्वर पर अपलोड रहता है, कंप्यूटर और स्मार्टफोन में हम ऑनलाइन गेम्स का एप्लीकेशन डाउनलोड करके सीधे ऑनलाइन सरवर के माध्यम से बिना किसी डाटा फाइल के ऑनलाइन गेम्स खेल सकते हैं।

Web hosting

Web hosting का मतलब है वेबसाइट का स्टोरेज जहां पर वेबसाइट का डाटा स्टोर रहता है, web hosting में हम डाटा स्टोर करके डाटा को वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन दिखा सकते हैं, वेब होस्टिंग क्लाउड कंप्यूटिंग का एक शानदार उदाहरण हैं।

तो हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में आज आपको बताने वाले हैं Google Computing के बारे में और उसका इस्तेमाल आप कैसे अपने लिए कर सकते हैं अगर आपको पता नहीं है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें आपको गूगल संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं।

What is Cloud Computing?

तो चलिए दोस्तों आप जानते हैं कि आखिर गूगल कंप्यूटिंग होता क्या है तो आपको बता दे। गूगल क्लाउड पर आप अपने फोटो, डाक्यूमेंट्स ,वीडियो या कोई अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं और यह बिल्कुल फ्री होता है इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है और आपने डाक्यूमेंट्स फोटो या वीडियो को हमेशा के लिए इंटरनेट पर स्टोर कर सकते हैं।

आपको बता दें गूगल कंप्यूटिंग पर दो तरीके से फाइल को अपलोड किए जाते हैं एक पर्सनल और एक शेयर्ड तो आइए जानते हैं कि इन दोनों में अंतर क्या होता है

अगर आप पर्सनल फाइल अपलोड करते हैं तो सिर्फ आप ही उस फाइल को देख सकते हैं या डिलीट कर सकते हैं अपडेट कर सकते हैं और यदि आप शेयर्ड फाइल अपलोड करते हैं तो उसे आप अपने फ्रेंड , फैमिली या किसी भी व्यक्ति को शेयर कर सकते हैं।

Benefits of Cloud Computing?

गूगल क्लाउड पर अपने डाटा को स्टोर करने के बहुत सारे फायदे आपको मिल जाएंगे सबसे पहले आप आपको अपने डाटा का बैकअप मिल जाएगा। उसे आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन यूज कर सकते हैं आप चाहे तो किसी को भी शेयर कर सकते हैं किसी भी प्लेस पर या आप अपने डाटा को कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं और आपका कंप्यूटर हार्डवेयर खराब हो जाता है फिर भी आप काफी आसानी से आप गूगल क्लाउड के माध्यम से बैकअप ले सकते हैं।

गूगल क्लाउड पर आप अपने डाटा को काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं किसी भी डिवाइस में।

आप अपने डाटा को कहीं भी किसी को भी काफी आसानी से शेयर कर सकते हैं।

अगर आपका कंप्यूटर खराब हो जाता है उसका कंडीशन में भी आप अपना बैकअप काफी आसानी से ले सकते हैं।

Google cloud पर अपने डाटा को स्टोर करना बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको कोई भी पैसा देना नहीं पड़ेगा।

आप गूगल क्लाउड पर अपलोड की गई Data को ऑनलाइन एडिट या डिलीट कर सकते हैं।

गूगल क्लाउड पर आप बड़े से बड़े साइज का फाइल अपलोड कर सकते हैं आपको बता दें 1 जीबी से लेकर 25 जीबी तक आप अपने डाटा को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं।

How To Use Cloud Computing?

तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आप अपने डाटा को गूगल क्लाउड पर कैसे अपलोड करेंगे तो इसके लिए आपको नीचे गूगल क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर वेबसाइट ओं का नाम दिया गया है वहां पर जाकर आप अपना अकाउंट क्रिएट करके फ्री में गूगल कार्ड का लाभ ले सकते हैं।

1.Google Drive
2.Microsoft one Drive
2.Yandex.Disk Claudsrvis
4.Sync
5.Drop Box

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*