Best Online Doctor Consulting App in India | Pratco App & Docsapp Review

तो दोस्तों आजकल देखा जाए तो सभी लोग ऑनलाइन होते जा रहे हैं आज के समय में अगर किसी की सेहत खराब होती है तो छोटी मोटी प्रॉब्लम होती है तो डॉक्टर को दिखाने से कतराते हैं और अपना इलाज नहीं कराते हैं और वह धीरे-धीरे किसी बड़े रोग का शिकार हो जाते हैं।

इसी को देखते हुए आपको एक बेस्ट ऑनलाइन कंसलटिंग डॉक्टर बताने वाले हैं जिसकी मदद से अगर आपको कोई छोटी मोटी प्रॉब्लम है और अगर आप हॉस्पिटल नहीं जाना चाहते तो आप अपने मोबाइल से अपना इलाज काफी आसानी से करा सकते हैं।

और आप अगर कोई टेस्ट या चेकअप कराना चाहते हैं तो भी आप अपने घर बैठे ऑनलाइन करा सकते हैं बस आपको ऑर्डर करना है और आपका टेस्ट और चेकअप करने के लिए आपके घर पर टीम आ जाएगी किस की मदद से आप अपने घर पर ही अपने समय के अनुसार अपना चेकअप या कोई भी टेस्ट करा सकते हैं।

तो दोस्तों अगर आप Online Doctor Consulting App एक खोज रहे हैं जिसके आप काफी आसानी से डॉक्टर से ऑनलाइन बातचीत करके अपना इलाज कर सकें तो आज आपके लिए एक बेस्ट ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन ऐप लाए हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है।

Practco Online Doctor app

तो चलिए सबसे पहले बात कर लेते हैं इस ऐप के बारे में इस ऐप का नाम है Practo और यह आपको प्ले स्टोर पर काफी आसानी से मिल जाएगा इसके लगभग 5 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और इंडिया का बेस्ट डॉक्टर कंसलटिंग ऐप है जिस के थ्रू आप अपने घर बैठे आप अपना इलाज करा सकते हैं और मेडिसिन वगैरा सब कुछ मंगा सकते हैं।

तो अब बात करते हैं App ऐप में आपको क्या-क्या फीचर्स देखने के लिए मिल जाएंगे तो सबसे पहले फीचर आता है इस ऐप का आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के थ्रू डॉक्टर से बात कर सकते हैं और अपनी प्रॉब्लम बता कर मेडिसिन वगैरा ले सकते हैं मेडिसिन आपके घर पर डिलीवर हो जाएंगी और साथ में आपको मेडिसिन पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

अगर आपको कोई बड़ी प्रॉब्लम होती है या डॉक्टर आपको टेस्ट या चेकअप कराने के लिए बोलता है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है इस ऐप के माध्यम से आप अपने घर बैठे आप अपना टेस्ट या चेकअप काफी आसानी से घर से ही करा सकते हैं आपके घर इस ऐप का स्टाफ भेज दिया जाएगा बस आपको अपना एड्रेस डिटेल्स देना होगा।

अब आपको कोई प्रॉब्लम हो या आप ऑनलाइन डॉक्टर से सुझाव लेना चाहते हैं तो इस ऐप को इंस्टॉल करके Sign कर सकते हैं साइन करने के बाद आपको यहां एक लाख से ज्यादा डॉक्टर मिल जाएंगे जो के इंडिया के टॉप लिस्ट में आते हैं और आप अपना इलाज बेहतर से बेहतर डॉक्टर करा सकते हैं।

तो दोस्तो है ना काफी बेहतरीन ऐप अगर आप हॉस्पिटल और क्लीनिक के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं तो आज ही इस ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करिए और आज ही अपने डॉक्टर से बात करिए अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो इसे आगे भी जरूर शेयर करें।

Docsapp

देश के 500 अनुभवी डॉक्टरों के साथ Docs App आपको घर बैठे उनसे मिलने का और स्वास्थ्य परामर्श करने का मौका देता है। DocsApp  भारत के सबसे अच्छे Online Doctor Consultation Apps में से एक है और इसकी खासियत यह है कि यह मरीजों और उपयोगकर्ताओं के अनुरूप काम करता है। (भारत 10 सबसे अच्छे Online Doctor Consultation Apps) 

ऐप की Home Screen बिल्कुल साफ-सुथरी है और सामने आपको “एक विशेषज्ञ से बात करें” का एक ऑप्शन और नीचे अन्य तीन ऑप्शन के साथ स्वागत किया जाता है

  •  लैब परीक्षण(Lab Tests)
  •  दवाइयाँ(Medication)
  •  स्वास्थ्य सुझाव(health Consultation)

DocsApp परामर्श (consultation) के लिए सबसे सुविधाजनक और एक ऐसा app है जो आपकी जेब में समा जाता है। आम तौर पर, डॉक्टरों की  फीस 150/- से 199/- के बीच होती है, जिसमें पहला परामर्श पूरी तरह निःशुल्क होता है।(भारत 10 सबसे अच्छे Online Doctor Consultation Apps) 

एक बार जब डॉक्टर ने परामर्श करके आपको निदान दे देते हैं उसके बाद आप वही से दवाइयाँ मँगवा सकते हैं। DocsApp ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श apps के क्षेत्र सबसे बेहतर app माना जाता है ।

1mg Online Consultation

1 Mg भारत की सबसे प्रसिद्ध और प्रमुख सेहत वेबसाइट में से एक है । और अब यह ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श के लिए सबसे अच्छे ऐप्स में से एक है इसके अतिरिक्त यह app आपकी पूरी निजी जानकारी को पूरी गोपनियता प्रदान करता है। (भारत 10 सबसे अच्छे Online Doctor Consultation Apps) 

इस ऑनलाइन संस्था में कुछ सबसे प्रमाणित डॉक्टर हैं और वे अपने नेटवर्क के माध्यम से मरीजों का गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान कराते हैं।

ऑनलाइन परामर्श-  app पर पंजीकृत और गुणवत्तापूर्ण डॉक्टरों से  चैट करके निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं।

लैब टेस्ट- डॉक्टर के पर्चे और अपनी समस्या के अनुसार, आप अपने घर पर किए जाने वाले लैब टेस्ट भी बुक कर सकते हैं। जिसकी  रिपोर्ट आपको बाद में ऑनलाइन ही मिल जाती है ।

1mg एक ऑनलाइन डॉक्टर प्लेटफॉर्म है जिसे आपकी सभी स्वास्थ्य जरूरतों के लिए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। 1 Mg जैसे प्लेटफॉर्म आपके जीवन को आसान और परेशानी से मुक्त कर देते  हैं।

App पर आयुर्वेदिक, एलोपैथिक,और होम्योपैथी दवाओं जैसी आपके जरूरत की हर चीज को कवर किया है।  और अन्य सभी स्वास्थ्य संबंधी पोषक तत्व भी इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*