म्यूचुअल फण्ड क्या है : दोस्तों, आपने म्यूच्यूअल फंड का नाम तो सुना ही होगा। म्यूच्यूअल फण्ड आजकल निवेश करने का सबसे लोकप्रिय तरीका है। आप में से कई लोग जानते होंगे की म्यूच्यूअल फंड क्या होता है। लेकिन कई मेरे दोस्त म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहते है परन्तु उनको सही जानकरी नहीं हैं की म्यूच्यूअल फण्ड क्या है।
क्या आपने सोचा है कि आपके पैसे के मूल्य में समय के अनुसार गिरावट होती रहती है। इस गिरावट का मुख्य कारण होता है मुद्रास्फीति (Inflation)। इस मुद्रास्फीति से निजात पाने के लिए लोग अपना पैसा कहीं ना कहीं निवेश करते हैं जैसे कि गोल्ड, पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड, रियल स्टेट, म्यूच्यूअल फंड आदि।
वर्तमान में म्यूच्यूअल फंड्स इन सब में लोकप्रिय निवेश विकल्प माना जाता है। जो पैसा आपको म्यूच्यूअल फण्ड बना के देता है शायद ही कोई दूसरा निवेश प्लान आपको दे पाए।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे की म्यूच्यूअल फण्ड क्या है (Mutual Fund kya hai) और म्यूच्यूअल फण्ड कैसे काम करता है।
उससे पहले म्यूचुअल फंड के इतिहास के बारे में थोड़ा सा जान लेते हैं। भारत का पहला म्यूच्यूअल फंड UTI (1963 में स्थापित) के द्वारा लाया गया था। UTI के द्वारा 1964 में भारत की पहली Mutual fund स्कीम लॉन्च की गई थी। उसके बाद बहुत सी कम्पनियाँ इस निवेश प्लान में आई जो अभी म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश का मौका दे रही है।
म्यूचुअल फंड से पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है। इसमें निवेश करने के लिए आपके पास हज़ारों रुपये हो ये जरुरी नहीं, बल्कि आप मात्र 500 रुपये हर महीने की दर से भी इसमें निवेश कर सकते है.
Mutual Fund क्या है यह कितने तरह के होते है इसमें निवेश कैसे करे पूरी जानकारी। आप को आज देने वाले हैं तो अगर आप इन्वेस्टमेंट करें की सोच रहे हैं तो म्यूचुअल फंड काफी अच्छा प्लेटफार्म हैं। और आप इन्वेस्टमेंट करके काफी अच्छा रिटर्न ले सकते हैं।
How To Invest in Mutual Fund?
Mutual Fund में निवेश Mutual Fun भी निवेशक के पास न्यूनतम जोखिम निवेश विकल्प है. इसके अंदर निवेशक को उच्च दर निवेश रिटर्न मिलता है. वो भी रिस्क फ्री यदि आपको म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में नहीं पता तो।
तो चलिए आपको बताते है की म्यूच्यूअल फण्ड आखिर होता क्या है. बहुत बड़ी बड़ी कंपनी या आपस में मिलकर संगठन बना कर बहुत सरे निवेशको का पैसा इन्वेस्ट करवाके एक फण्ड बनाते है .और बहुत से निवेशको उसके अंदर आप निवेश करते है.और फिर वही कंपनी उस पैसे को अपने अच्छे प्रबंधन कौशल का इस्तेमाल करके बहुत सी जगह इन्वेस्ट करती हैं और अच्छा फायदा लेते है.
फिर वही Company निवेशको को एक अच्छे ब्याज रेट के साथ निवेश के ऊपर ब्याज देते है. और यदि कंपनी के मैनेजमेंट के ऊपर ही निवेशको का रिस्क होता है क्योंकि यदि कंपनी निवेशको का पैसा अच्छी जगह निवेश करती है. तो उसको अच्छा फायदा होगा और निवेशको को भी अच्छा ब्याज रेट से इंटरेस्ट मिलेगा.
और यदि कंपनी आपकी निवेश को आगे अच्छी जगह इंवेस्ट न करेगी तो उनको भी नुकसान होगा. और फिर आपको भी अच्छी निवेश से रिटर्न्स नही मिलेगी तो आपको सोच समझ के ही म्यूच्यूअल फण्ड के अंदर निवेश करनी चाहिए।
ताकि आपको कोई भी नुकसान न हो और म्यूच्यूअल फण्ड निवेश एक खास बात यही है की इसके अन्दर कोई भी नया निवेशक पहली बार इन्वेस्ट कर रहा है. वही बिना किसी डर के आसानी से इन्वेस्ट कर सकता है. इसमें इन्वेस्टमेंट करना काफी सिंपल है।
Types Of Mutual fund
1. Debt Fund
2. Liquid Fund
3. Balance Fund
4. Equity Fund
5. Close Fund Mutual Fund
6. Capital Protection Fund
7. Fixed Maturity Fund
Mutual Fund के अंदर आप छोटे या बड़े सभी निवेशक को निवेश कर काफी आसानी से सकते है और म्यूच्यूअल फण्ड एक प्रकार का नहीं होता. ये बहुत से प्रकार के होते है सभी निवेशक के रिस्क ,इन्वेस्टमेंट समय ,और निवेश के हिसाब से अलग अलग प्रकार के होते है. लेकिन आप म्यूच्यूअल फण्ड में एक रिस्क फ्री निवेश कर सकते है और अच्छी इन्वेस्टमेंट रिटर्न्स ले सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए आप म्यूचुअल फंड के वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
Thanks for this information 💫