Techno Pova 5G Mobile Review | Techno New 5G Mobile Price

Tecno लगातार भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. कंपनी पावर-पैक्ड डिवाइस को अफोर्डेबल बजट रेंज में लॉन्च कर रही है. कुछ समय पहले कंपनी ने अपना पहला 5G फोन Tecno Pova 5G लॉन्च किया था. Tecno Pova 5G स्मार्टफोन को हमनें काफी समय तक यूज किया और आपको यहां पर इसका रिव्यू बता रहे हैं.

Tecno Pova 5G को आप 20,000 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं. इस रेंज में इसका मुकाबला दूसरी चीनी कंपनियों से भी है. ऐसे में इस स्मार्टफोन में क्या खासियत है और आपको इसे खरीदना चाहिए या नहीं यहां पर बता रहे हैं.

इस 5G फोन के बाजार में सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनियां जैसे Vivo, Samsung, Oppo, OnePlus , Apple सारी कंपनी आपने 5G स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिए हैं एक फोन ऐसा भी है जो कि इन सब से काफी कम पैसे में इन सभी कंपनियों से काफी अच्छा फीचर देते हैं और उस फोन का नाम है टेक्नो टेक्नो कंपनी के स्मार्टफोन काफी अच्छे और सस्ते होते हैं।

Tecno Pova 5G के डिजाइन की बात करें तो ये बल्की बॉडी डिजाइन के साथ आता है. इसके बैक पर टेक्सचर और प्लेन स्कीन का डुअल टोन मिक्स दिया गया है. इसमें एक लार्ज वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. फोन के बैक पर Manchester City Football लोगो भी दिया गया है जो कई लोगों को पसंद आ सकता है.

हालांकि, रियर पैनल पर काफी ज्यादा फिंगरप्रिंट्स के निशान आते हैं. इसपर गंदगी भी देखने को मिलती है. इस वजह से आपको बैक कवर लगा कर रखना होगा. कंपनी रिटले बॉक्स में ट्रांसपैरेंट कवर देती है. इस वजह से अगर आप कवर पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो भी आपका काम चल जाएगा. कवर का यूज करन इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि ये हाथ से स्लिप करता है.

तो इस ब्लॉग में आपको बताने वाले हैं टेक्नो कंपनी के नए स्मार्टफोन के बारे में जी हां दोस्तों अब 5जी फोन के बाजार में टेक्नो ने भी अपना कदम रख दिया है और अपना पहला 5G स्मार्टफोन नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया है।

Techno Pova 5G Mobile Review

 

टेक्नो का यह पहला 5जी फोन कंपनी की ओर से 1080 x 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.95 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। पंच-होल डिजाईन वाली यह फोन स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करता है।

Camera

कई लोगों के लिए फोन में बढ़िया कैमरा का होना काफी जरूरी है. Tecno Pova 5G इस रेंज में बेहतर कैमार ऑप्शन यूजर्स को देता है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक AI लेंस दिया गया है.

दिन के समय ये ठीक-ठाक फोटो ले लेता है. इसमें एडिशनल कैमरा मॉड्यूल जैसे HDR, AI कैम और HDR, AI शॉट भी दिए गए हैं, जिससे इमेज क्वालिटी को और भी ज्यादा एनहेंस किया जा सकता है. इसके पोट्रेट शॉट्स ने भी हमें निराश नहीं किया है. डे लाइट में ये काफी बेहतरीन फोटो क्लिक करता है.

हालांकि, लो लाइट में फोटो की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं आती है. नाइट में फोटोग्राफी के लिए आप Super Night मोड का यूज कर सकते हैं. लेकिन, इससे रात डिटेल्स को कैप्चर करने में दिक्कत आती है. इसका कैमरा स्टेबलाइजेशन भी हमें ठीक लगा. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इससे ली गई सेल्फी को आप सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं.

Battery

बात करे इस फोन के बैट्री की तो टेक्नो के इस फोन में 6,000 mAH की बड़ी बैटरी दी गई है जो की आपको को काफी लंबा बैकअप देगी। और फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 18 वॉट फास्ट चार्जर सपोर्ट भी है।

टेक्नो के इस फोन में आपको 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज सामिल है। इस फोन के आपको 3 कलर मिल जाएंगे भारत में इस फोन प्राइस लगभग 21000 ए 23000 होंगे।

Performance

Tecno Pova 5G में कंपनी ने Dimensity 900 प्रोसेसर का यूज किया है. इस मिड रेंज प्रोसेसर को पहले भी दूसरे फेमस स्मार्टफोन्स जैसे Reno7 5G, OnePlus Nord CE 2 में देखा जा चुका है. इस प्रोसेसर से आपको डेली के कामों में दिक्कत नहीं आएगी.

हमनें इस पर रेगुलर सोशल मीडिया ऐप्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर को यूज किया है. इसके अलावा मैसेजिंग ऐप्स जैसे वॉट्सऐप और टेलीग्राम को भी इस फोन पर हमनें यूज किया. इनको यूज करने में हमें कोई दिक्कत नहीं आई है. दूसरे रोजमर्रा के ऐप्स भी इसमें ठीक से काम करते हैं.

Tecno Pova 5G लॉन्च के साथ मिडरेंज में कंपनी ने कंपीटिशन और बढ़ा दिया है. यानी अफोर्डेबल फोन को आप इग्नोर नहीं कर सकते हैं. इसमें आपको 5G कनेक्टिविटी के लेकर बेहतर प्रोसेसर तक दिया गया है. आप इसे डेली ड्राइवर के अलावा गेम खेलने और फोटोग्राफी के लिए भी यूज करते हैं. यानी इस रेंज में आप इस फोन के साथ जा सकते हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*