Mi 11x 5G Mobile Review Specifications

आजकल देखा जाए तो मार्केट में 5जी मोबाइल का दौर चल रहा है ऐसे में 5G मोबाइल बनाने वाली कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए अच्छे से अच्छे किफायती फोन लांच कर रही हैं तो अगर आप एमआई के ब्रांड के फैन है और एमआई की मोबाइल लेना पसंद करते हैं तो आज आपको देने वाले हैं Mi 11x 5G मोबाइल का रिव्यू एंड फुल स्पेसिफिकेशन देने वाले हैं ताकि आपको मोबाइल लेने में कोई परेशानी ना हो।

Mi 11x Mobile Review

Mi 11X में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 दिया गया है। Mi 11X में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 650 GPU, 8 जीबी तक LPDDR5 रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।

शाओमी ने इस फोन को ब्लॉटवेयर को काफी हद तक कम किया है जो कि एक अच्छी पहल है, हालांकि फोन में अमेजन, अमेजन प्राइम वीडियो, फेसबुक और नेटफ्लिक्स जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल मिलते हैं। गेमिंग के लिए डिस्प्ले की साइज परफेक्ट है। स्नैपड्रैगन 870 एकदम से नया प्रोसेसर है, हालांकि इस प्रोसेसर के साथ बहुत ही कम फोन बाजार में हैं।

एमआई 11एक्स का मुकाबला OnePlus 9R, Vivo X60 Pro और iQoo 7 जैसे स्मार्टफोन से है, हालांकि इन फोन की कीमतें थोड़ी अधिक हैं लेकिन फीचर्स भी हाई एंड हैं। MIUI 12 के साथ एप ड्रॉअर, नेविगेशन गेस्चर, लाइट मोड, सेकेंड स्पेस और अलवेज ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।

स्पीकर की आवाज अच्छी है। बास भी संतोषजनक है और फुल वॉल्यूम पर भी आवाज खराब नहीं होती है। Asphalt 9 और Call of Duty Mobile जैसे गेम खेलने में हमें कोई परेशानी नहीं आई। एप स्विचिंग और मल्टीटास्किंग भी अच्छी है।

Camera

तो सबसे पहले यह बात करते हैं Mi 11x 5G मोबाइल के कैमरे के बारे में इसमें आपको 48 मेगापिक्सल के साथ-साथ 8 और 5 मेगापिक्सल के कैमरे मिल जाएंगे जो कि आपको फोटो और वीडियो बनाने और लेने के लिए काफी अच्छा होने वाला है और साथ में ही आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाएगा जो सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए काफी अच्छा होने वाला है।

Mi 11X में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Mi 11X में प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX582 सेंसर है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है और जिसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/2.2 है।

वहीं तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो है जिसके साथ 2एक्स जूम भी है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.45 है। कैमरा एप में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

कैमरे के साथ कई तरह के मोड्स मिलते हैं जिनमें वीलॉग, मूवी आदि शामिल हैं। 48 मेगापिक्सल वाले लेंस की तस्वीरें शानदार तो नहीं लेकिन संतोषजनक कही जा सकती हैं। दिन की पर्याप्त रौशनी में तस्वीरें डीटेल के साथ क्लिक होती हैं, हालांकि यदि आप उन्हीं तस्वीरों को लैपटॉप या बड़ी स्क्रीन पर देखते हैं तो आपको थोड़ी कमी नजर आएगी।

Display

अब बात करते हैं इस फोन की डिस्प्ले की इस फोन में आपको सिक्स पॉइंट 6.67 इंच का फुल एचडी 2400 x 1080 pixels का अमोलेड डिस्पले मिल जाएगा जो कि काफी स्मूथन होगा और आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस देगा।

Software

बात करते हैं इस फोन के प्रोसेसर की तो इस फोन में आपको Android 11 सॉफ्टवेयर मिलेगा। और MiUI 12.5 Operating System साथ में होगा। बात करे सीपीयू की इस फोन में आपको 2.8 कोर का सीपीयू मिलेगा।

Battery

अब बात करें इस फोन के बैटरी पावर की तो इस फोन में आपको 4520 mAH की 33 वॉट से फास्ट चार्ज होने वाली फास्ट बैटरी मिल जाएगी जो मात्र 19 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगी और 528 घंटे से ज्यादा का बैकअप देगी।

रिव्यू के दौरान स्टैंडबाय मोड में 50 फीसदी बैटरी 22 घंटे में खत्म हो गई, जबकि फोन इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं था और ना ही इस्तेमाल में था। चार्जिंग स्पीड अच्छी है। बॉक्स में मिलने वाला 55 वॉट का चार्जर महज 30 मिनट में 65 फीसदी तक 55 मिनट में 100 फीसदी बैटरी चार्ज कर देता है, लेकिन चार्जिंग के दौरान फोन गर्म होता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद बैटरी पूरे दिन साथ
देती है।

Price

तो अगर आप इस फोन को लेना चाहते है। तो में ये फोन आपको मात्र 29999 में 8GB रैम के साथ और 128GB इंटरनल मेमोरी मिल जाएगी। तो कुल मिलाकर आप शाओमी के एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जिसे पावरपैक प्रोसेसर हो, ठीक-ठाक बैटरी और कैमरे के साथ अच्छी डिजाइन हो तो यह फोन आपको निराश नहीं करेगा। 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*