One Plus Nord CE 5G Smartphone Price And Specification | One Plus Nord CE 5G Mobile Review

OnePlus ने Nord सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन Nord CE 5G हाल ही में लॉन्च किया है. इसे भारत में पेश किया गया है. Nord सीरीज कंपनी का अफोर्डेबल सेग्मेंट है. ये स्मार्टफोन 5G से लैस है यानी फ्यूचर फ्रूफ है. भले ही अभी 5G नहीं है, लेकिन अगले साल तक शायद देश में 5G सर्विस शुरू हो जाएगी.

Nord CE 5G में क्या है खूबियां और कमियां, यूज करने में कैसा है, कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस और बैटरी का हाल. सबकुछ इस रिव्यू में जानेंगे. कुछ हफ्ते यूज करने के बाद आपको इसका पूरा कच्चा चिठ्ठा बताता हूं.

OnePlus Nord CE 5G – डिजाइन बोरिंग या शानदार? 

OnePlus Nord CE 5G एक शानदार बिल्ड क्वॉलिटी वाला स्मार्टफोन है. हालांकि डिजाइन में कुछ नयापन देखने को नहीं मिलेगा. इसमें कोई दो राय नहीं है कि फोन हाथ में लेने में प्रीमियम फील देता है. फोन के रियर में तीन लेंस का मॉड्यूल है और यहां एक एलईडी फ्लैश है.

इसमें आपको OnePlus के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह इसमें अलर्ट स्लाइडर नहीं मिलेगा. OnePlus Nord में ये स्लाइडर था, लेकिन कंपनी ने इसमें से इसे हटा लिया है. बैड मूव OnePlus.

अगर आप 5G Smart Phones लेने की सोच रहे हैं तो वनप्लस नोट अपना एक नया 5G मोबाइल लॉन्च करने जा रहा है जो की प्राइस और स्पेसिफिकेशन में बाकी कंपनियों के 5G स्मार्टफोन से काफी बेहतर है तो इस ब्लॉग में जानेंगे क्या आपको One Plus Nord CE 5G Buy करना चाहिए या नहीं!

One Plus Nord CE 5G Review

तो सबसे पहले आपको बता दें वन प्लस का यह 5G मोबाइल 3 अगस्त से भारत में लॉन्च हो रहा है इस फोन को आप चाहे तो ऑफलाइन स्टोर या ऑनलाइन स्टोर जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट आदि ऑनलाइन वेबसाइट ओं से ले सकते हैं।

Colour and Ram, Storage

इस फोन में आपको 3 तरह के कलर मिल जाएंगे और इस फोन में दो वेरिएंट है पहला वैरीअंट 8GB रैम के साथ 128जीबी मेमोरी दूसरा 12gb रैम के साथ 556 जीबी का स्टोरेज मिलेगा।

OnePlus का सॉफ्टवेयर एक्सपीरिएंस शुरुआत से ही अलग और स्मूद रहा है. Android 11 बेस्ड OxygenOS मक्खन की तरह स्मूद है. अगर आपने वन प्लस के स्मार्टफोन्स यूज किए हैं तो बस वैसा ही सॉफ्टवेयर. इसमें कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलेगा.

दो साल तक इसमें अपडेट मिलेंगे ऐसा कंपनी ने दावा किया है. एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी मिलते रहेंगे. इसमें गूगल के कुछ पहले से इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलेंगे जिन्हें आप हटा भी सकते हैं. स्टॉक एंड्रॉयड की भी फील मिलती है और OnePlus का कस्टमाइजेशन ऑप्शन तो है ही.

सॉफ्टवेयर फ्रंट पर ये फोन शानदार है और आप इससे निराशन नहीं होंगे. फोन के दो वेरिएंट मार्केट में हैं जिनमें 128GB और 256GB की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है.

 

OnePlus Nord CE 5G Display

OnePlus Nord को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.

OnePlus Nord CE 5G में 6.3 इंच की AMOLED डिस्प्ले गई है. ये फुल एचडी प्लस है और इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है जो फास्ट और स्मूद है. ये तेजी से आपको फोन को अनलॉक करता है.

फोन की डिस्प्ले खूबसूरत है और इसे यूज करने का हमारा अनुभव शानदार रहा है. बात चाहे मल्टीमीडिया कॉन्टेंट का हो या फिर गेमिंग का — हर पैमाने पर इसकी डिस्प्ले अच्छी साबित होती है.

Performance

इस फोन की बैटरी 4500mAh के साथ 30 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया। और इस फोन में Snapdragon™ 750G का प्रोसेसर दिया गया है। और इस फोन ऑपरेटिंग सिस्टम्स Android 11 सपोर्ट करता है।

Camera

अब बात आती है इस फोन के कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में आपको मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का दिया गया है और वही फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है तो यह रहा इस फोन का स्पेसिफिकेशन और रिव्यू कुल मिला जुला कर यह मोबाइल लेने लायक है।

One Plus Nord CE 5G Mobile Price

अब बात करते हैं इस फोन के Price की तो अगर आप वाला फोन लेगे ये ये फोन आपको 22999 का पड़ेगा। और वही आप 8GB रैम वाला फोन लेते हैं तो यह फोन आपको 24999 हजार पड़ेगा और अगर आप 12GB RAM और वाला फोन लेते हैं तो यह फोन आपको कहां 27999 पड़ेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*