Slice Credit Card Kaise Banaye? Slice Credit kya hai?

What is slice credit card?

Slice Card एक तरह का Credit Card जो आपको Free में मिल जाता है। यह Card आपके Profit कमाने का एक साधन है। इस Card में आपका एक पैसा भी नहीं लगता है। बस यह Card का इतना मकसद है की अगर आप कही से भी इस Card के जरिये कुछ लेते है.

तो बस यह आपसे इतनी उम्मीद करता है की आप इसका भुगतान दिए गए समय पर कर दे। बाकि यह Card आपसे किसी प्रकार की कोई अन्य उम्मीद नहीं रखता। Slice एक Digital Financial Institution है जो आपको Online अपने Card पर Credit Limit Provide करता हैं।

तो हेलो दोस्त कैसे हैं आप सब लोग स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में दोस्तों अगर आपको क्रेडिट कार्ड की जरूरत है अगर आप सर्च करें क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं या आपको क्रेडिट कार्ड किसी भी बैंक का नहीं मिल रहा है तो आज आपको बताने वाले हैं कि आप स्लाइस का क्रेडिट कार्ड कैसे बना सकते हैं और इसके फायदे क्या क्या है और इसे कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Slice Credit Card क्या है?

तो दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें क्रेडिट Slice आपको फ्री में क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराता है और आपसे कोई फीस भी नहीं लेता है ना ही कोई हिडेंसी है आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री कर सकते हैं वहीं अगर आप कोई अन्य क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उसका आपको फीस मंथली या एनुअली देना पड़ता है।

 

तो आइए आप जानते हैं कि स्लाइस का आप क्रेडिट कार्ड कैसे बना सकते हैं या ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते हैं तो स्लाइस का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको स्लाइस ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा। इंस्टॉल करने के बाद आपको इस ऐप में साइन अप कर लेना है साइन अप आप अपने ईमेल और मोबाइल नंबर से कर सकते हैं।

How To Apply For Slice Credit Card?

अब दोस्तों साइन अप करने के बाद आपको अपनी बेसिक डीटेल्स जैसे आपका नाम ,पता, ऐड्रेस प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी आपको इस ऐप में देनी होगी और आपको अपनी एक सेल्फी भी लेनी होगी उसके बाद आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और हां क्रेडिट कार्ड के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए।

आपके पास कोई इनकम होनी चाइये। आपकी उम्र कम से कम 18 होनी चाइये। अगर यह क्राइटेरिया आप पार कर लेते हो तो कुछ ही दिनों के अंदर आपके घर स्लाइस का क्रेडिट कार्ड पोस्ट ऑफिस के द्वारा आ जाएगा।

Benefits of Slice Credit Card

तो दोस्तों आइए आप जानते हैं लाइफ क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स क्या क्या है

  • तो सबसे पहले स्लाइस क्रेडिट कार्ड का कोई भी आपको फीस नहीं देना होगा।
  • स्लाइस क्रेडिट कार्ड पर आपको 2000 हजार से लेकर 10 लाख क्रेडिट लिमिट मिलेगा।
  • स्लाइस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग में डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
  • Slice Credit Card पर आप अपने bills को 3 महीने तक भी नहीं देंगे तो भी आपको कोई extra fees नहीं देनी होगी।
  • Slice Credit Card से आप अपने बैंक और paytm में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है.
  • यहाँ पर आपको पासबुक भी मिलती है जिसमे आप अपने खर्चे भी देख सकते है.
  • यहाँ पर आपको No Cost EMI पर बहुत सारी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से सामान खरीद सकते है.
  • आपको बता दें Slice एक बहुत ज्यादा पॉपुलर ऐप है जिसके लगभग 10,00,000 लाख से ज्यादा डाउनलोड है। इस कंपनी को RBI से (Non-Banking Financial Compay) NBFC licence मिला हुआ है।

तो दोस्तों यहां तक हमने जाना कि आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई कर सकते हैं तो आप जानते हैं कि अगर आपको कोई Bill को कैसे Pay कर सकते हैं उसके लिए आपको Slice App में आना होगा और repay के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद आपका जितना भी बिल का पेमेंट करना है आप कर सकते अगर आप 3 महीने के अंदर पेमेंट कर देते हैं तो आपका कोई भी फीस नहीं लगेगी। अगर आप 3 महीने से ज्यादा का किस्त बनाते हैं तो आपको थोड़ा चार्ज देना पड़ सकता है।

और अगर आपको स्लाइस का क्रेडिट कार्ड बंद करना है तो उसे आप Slice App ke सेटिंग से जाकर डीएक्टिवेट कर सकते हैं लेकिन आपका कोई भी बिल का पेमेंट बाकी नहीं होना चाहिए। तो यह रही दोस्तों स्लाइस क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*