Realme GT 5G phone Launch in india | Realme GT 5G Specification and Review

Realme ने पिछले तीन साल में कुछ ऐसे स्मार्टफोन पेश किए हैं, जो दूसरी कंपनियों के एंट्री लेवल फ्लैगशिप फोन को टक्कर देते हैं। इन्हीं में से एक है कंपनी की GT सीरीज, जिसे इस साल इंट्रोड्यूस किया है।

इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन Relame GT अप्रैल में चीन में पेश किया गया था। पिछले महीने इसे भारतीय बाजार के साथ-साथ यूरोपियन मार्केट में भी उतारा गया है। यह Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन है।

Realme GT दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसका 8GB RAM वेरिएंट दो कलर ऑप्शन- डैशिंग ब्लू और सिल्वर में मिलेगा।

वहीं, 12GB RAM वाला मॉडल केवल एक रेसिंग येलो (Racing Yellow) कलर में आता है, जिसके बैक पैनल में Vegan Leather की फिनिशिंग मिलती है। फोन के बेस मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 41,999 रुपये का है। हमने इसके टॉप वेरिएंट को पिछले कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया और इसका रिव्यू लेकर आए हैं।

Realme GT: डिजाइन

डिजाइन की बात करें, तो जो मॉडल हमारे पास आया है वह प्रीमियम लुक देता है। फोन के बैक में Vegan Leather की फिनिशिंग है, उसकी वजह से इसे हाथ में होल्ड करने में एक अलग ही फीलिंग आती है।

फोन की ग्रिपिंग बहुत अच्छी है और सॉफ्ट टच होने की वजह से इसे एक हाथ से इस्तेमाल करने में भी कोई दिक्कत नहीं आती है। बैक पैनल के बीच में ग्लास स्ट्रिप दी गई है, जो कैमरा मॉड्यूल का एक्सटेंशन लगता है। अगर, आप ग्लास स्ट्रिप को गौर से देखेंगे तो इसमें एक पैटर्न देखने को मिलेगा।

लेदर फिनिशिंग की वजह से इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट या कोई और निशान जल्दी नहीं पड़ता है। हां, बैक पर दिए गए ग्लास स्ट्रिप पर फिंगरप्रिंट या दूसरे निशान जरूर आ जाते हैं, इसलिए इसे आपको समय-समय पर क्लिन करते रहना होगा। फोन के साथ बॉक्स में सिलिकन कवर भी मिलता है, लेकिन Realme GT को बिना कवर के इस्तेमाल करना अच्छा लगेगा।

Realme GT 5G Launch Date In India

जहां बाजार में स्मार्टफोन बनाने वाली सभी कंपनियां अपनी 5G टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन धड़ाधड़ लॉन्च कर रही है वही Realme ने भी अपनी आगामी स्मार्टफोन की लांच डेट की घोषणा कर दी है फिलहाल ये फोन अभी भारत में लांच हुआ नहीं है लेकिन रियल मी के सीईओ माधव सेठ ने इस फोन को भारत में लांच करने की पूरी तैयारी कर लिए हैं।

Realme GT 5G Phone Buy Online

Realme का 5G स्मार्टफोन 18 अगस्त को लॉन्च होगा यह फोन आपको Flipcart और Amazon जैसे काफी बड़ी वेबसाइट पर भी Available होगा. इस फोन को दोपहर 12:30 बजे लांच किया जाएगा और कंपनी के लॉन्च इवेंट को आप यूट्यूब और फेसबुक पर उनके अकाउंट पर देख सकते हैं।

 

तो अब बात करते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में। तो रियल मी के सीईओ ने ट्विटर पर ट्वीट करके इस फोन की सारी जानकारी लगभग दे दी है।

Realme GT 5G Mobile Price

इस फोन का दाम भारत के बाजार में लगभग 30,000 हजार होने वाला है आपको बता दें यह फोन पहले ही पूरी दुनिया में लॉन्च हो चुका है और माधव सेठ ने बताया जो एरियंट पूरी दुनिया में लॉन्च हुआ है वहीं सेम वैरीअंट भारत में भी लांच होगा कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा।

तो अब बात कर लेते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन और रिव्यू की तो इस फोन का नाम है Realme GT 5G Mobile और मार्केट इस फोन को Flagship Killer 2021 नाम दिया गया है।

Camera

तो सबसे पहले बात करते हैं इस फोन के कैमरे की तो इस फोन में आपको फ्रंट पैनल पर तीन कैमरे देखने के लिए मिलेंगे इसमें से पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल Sony IMX682 का होगा और दूसरा कैमरा 8 और तीसरा 2 मेगाफिक्सल का होगा और वही सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जाएगा।

Display

अब बात आती है इस फोन की डिस्प्ले की तो इस फोन में 6.4 इंच फुल एचडी +एमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है और फोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, टच सैंपलिंग 360 हर्ट्ज और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.7 प्रतिशत है।

Software

Realme के फोन में Android 11 दिया गया है जो यूआई 2.0 पर काम करता है। और इस फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक (UFS 3.1) स्टोरेज भी सामिल है।

Battery

तो अब बात करते हैं सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट चीज की यानी इस फोन की बैटरी की तो इस फोन में आपको 4500mAh का बैटरी दि गई है जो 65 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है का और कंपनी का यह भी दावा है इस फोन को यह चारजर मात्र 35 मिनट में 0 से 100% चार्ज कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*