How To Buy Car Insurance Online From Bajaj Allianz in 2022?

तो हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग दोस्तों अगर आप एक कार के मालिक हैं और अपने Car के लिए Cheap Car Insurance Provider कंपनी खोज रहे हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप किस कंपनी से अपने कार के लिए कार इंश्योरेंस लेगे। तो इस ब्लॉग में आपको कार इंसुरेंस से जुड़ी सारी जानकारियां देने वाले हैं कौन सा कार इंसुरेंस आपके लिए सही होने वाला है और कौन सा कार इंश्योरेंस आपके लिए नहीं सही होने वाला है।

Benefits of Car Insurance

तो आइए एक झलक डालते हैं कि आखिरकार हमें कार इंश्योरेंस लेना इतना जरूरी क्यों है और इसके फायदे क्या क्या है तो सबसे पहले आपको बता दें बिना कार इंश्योरेंस के अगर आप कार चलाते हैं तो भारत के कानून के मुताबिक आपको कार इंश्योरेंस ना होने का फाइन लग सकता है। तो इस बात का पूरा ध्यान रखे।

और दूसरी बात आती है इसके फायदे क्या क्या है कार इंश्योरेंस के आपको बता दें बहुत ज्यादा फायदे हैं सबसे पहले तो आपकी कार को डैमेज प्रोटेक्शन मिलता है आपकी कार को कोई भी नुकसान होता है या फिर एक्सीडेंट होता है या लॉस बाय फायर होता है तो उस कंडीशन में सिर्फ आपका इंसुरेंस ही काम आता है इसलिए लेना बेहद जरूरी है।

Best Car Insurance Provider Company

आइए जानते हैं किस कंपनी से आपको कार इंश्योरेंस लिए लेना चाहिए। दोस्तों आपको बता दें कार इंश्योरेंस प्रोवाइडर कंपनियां तो बहुत सी हैं लेकिन हर कंपनी के कोई ना कोई फायदे और नुकसान होते हैं तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको Bajaj Allianz Car Insurance के बारे में बताने वाले हैं।

Types of Car Insurance

आपको बता दें कार इंश्योरेंस दो प्रकार के होते हैं पहला Third Party और दूसरा Comprehensive कार इंश्योरेंस।

1. Third Party Car Insurance

तो आइए जानते हैं थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस क्या होता है दोस्तों अगर आप अपने कार्य के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेते हैं तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस सिर्फ आपके कार से दूसरे को हुए नुकसान का ही भरपाई करता है आपकी कार को कोई भी डैमेज होता है तो उसका भरपाई थर्ड पार्टी इंश्योरेंस नहीं करता है यानी कि अगर आपकी कार बुरी तरह से डैमेज हो जाए या फिर कोई भी प्रॉब्लम आ जाए तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस उसका जिम्मेदार नहीं है।

अगर आप बजाज एलियांज से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेते हैं तो यह आपको 3416 रुपए का पड़ेगा 1 साल के लिए तो यह प्राइस आपके कार्य के इंसुरेंस के लिए काफी अच्छा है।

2. Comprehensive Car Insurance

Bajaj Allianz Comprehensive Car Insurance पॉलिसी के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना आवश्यक है कि एक व्यापक कार बीमा पॉलिसी होती क्या है? एक व्यापक कार बीमा पॉलिसी वह होती है जिसमें तृतीय पक्ष कवर के साथ-साथ  स्वयं से या किसी अन्य माध्यम से होने वाली कार क्षति को भी कवर किया जाता है।

इसका दायरा बहुत व्यापक होता है। यह आपके कार को पूर्ण रूप से कवच प्रदान करने का कार्य करती है। इसके अतिरिक्त आप एक Comprehensive Car Insurance पॉलिसी में अपनी आवश्यकता के अनुसार ऐड-ऑन कवर भी जोड़ सकते हैं।

बजाज आलियांज द्वारा एक Comprehensive Car Insurance पॉलिसी की पेशकश की जाती है। इसके माध्यम से आप अपने कार की संपूर्ण सुरक्षा के लिए कवरेज खरीद सकते हैं। साथ ही आप अतिरिक्त कवरेज को बढ़ाने के लिए इसके द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के ऐड-ऑन कवर को भी जोड़ सकते हैं।

इन ऐड-ऑन कवर में जैसे- जीरो डिप्रेशिएशन कवर, रोडसाइड असिस्टेंट कवर, इंजन प्रोटक्शन कवर, एक्सेसरीज कवर आदि शामिल होते हैं। क्योंकि इसका कवरेज काफी व्यापक होता है। अतः इसमें दिया जाने वाला प्रीमियम भी अन्य बीमा की तुलना में अधिक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*