Best Ad Networks For Publishers And Bloggers In 2022

Best Ad Network For Publishers and Bloggers

तो हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में तो अगर आप एक बेस्ट ऐड नेटवर्क खोज रहे हैं जो आपके ब्लॉग पर या वेबसाइट पर काफी अच्छा CPM या CPS प्रोवाइड करें। तो आज किस ब्लॉक में आपको बताने वाले हैं Best Ad Network के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है।

1. Google AdSense

तो इस लिस्ट का सबसे पहला ऐड नेटवर्क आता है Google AdSense यह ऐसा नेटवर्क है जो कि भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और यूज किया जाता है इस नेटवर्क के आगे दुनिया का सब भी ऐड नेटवर्क फेल है क्योंकि गूगल ऐडसेंस इतना पैसा यानी सीपीएम और सीपीसी कोई भी दूसरा ऐड नेटवर्क नहीं देता है।

तो अगर आप अपनी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस के एट लगाना चाहते हैं तो सिंपल आप गूगल ऐडसेंस पर साइन अप करके आप अपनी वेबसाइट को अप्रूवल प्रोसेस के लिए भेज सकते हैं अगर आपका अप्रूवल सक्सेस हो जाता है तो आपको अप्रूवल मिल जाएगा और आप काफी अच्छा पैसा गूगल ऐडसेंस से कमा सकते हैं।

2. Media. net

इस लिस्ट के दूसरे ऐड नेटवर्क की बात करें तो वह है मीडिया.नेट और यह नेटवर्क भी काफी पॉपुलर है पैसा और सीपीएम देने के मामले में लेकिन यह ऐड नेटवर्क इंग्लिश कांटेक्ट पर ही आपको अप्रूवल देता है यानी अगर आप का ट्रैफिक और वेबसाइट इंग्लिश में है और आपका भी फॉरेन कंट्री से आ रहा है तभी ऐड नेटवर्क ओ आप यूज़ कर सकते हैं उस मामले में यह आपको Google AdSense से भी ज्यादा पैसा दे सकता है।

तो दोस्तों मीडिया.नेट का अप्रूवल लेना थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि यह सिर्फ इंग्लिश कंटेंट पर ही अप्रूवल देता है अगर आपका इंग्लिश ब्लॉग है तो आप मीडिया.नेट को अप्लाई कर सकते हैं।

3. A Ads

अब बात कहते हैं इस लिस्ट के तीसरे और आखिरी ऐड नेटवर्क के बारे में तो वह है एक क्रिप्टो करेंसी एंड नेटवर्क है और गूगल ऐडसेंस और मीडिया.नेट के बाद इसी का नंबर आता है पैसा देने के मामले में सीपीएम में यह भी काफी अच्छा परफॉर्म करता है अगर आप क्रिप्टो करेंसी वगैरह की वेबसाइट चलाते हैं और आर्टिकल लिखते हैं

तो उस कंडीशन में सबसे बेस्ट आपको कोई भी पैसा नहीं देने वाला है तो इस नेटवर्क को भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं इस लेटर को भी आप सिंपल साइन अप करके अपने वेबसाइट में इंस्टेंट लगा सकते हैं।

4. Infolinks

Infolinks एक CPA और CPM Based Ad Network है जो की Google Adsense की तरह ही आपको Ad Impression पर पैसे Pay करता है। इसकी सबसे ख़ास बात इसके Ads हैं जो की आपके Blog पर बिलकुल भी Space नहीं लेते और Perfectly आपके Blog पर Show होते हैं।

अगर Earning की बात करें तो Infolinks Hindi और English दोनों प्रकार के Blogs के लिए अच्छा है और यह Approval भी आपको बहुत ही जल्दी दे देता है।

तीसरी सबसे अच्छी बात Infolinks की यह है की आपको कई Ad Codes को अपने Blog पर नहीं लगाना होता यह Approval के Time पर आपको Ad Code देता है और Set करने का Proper तरीका भी बताता है जिसे आपको अपने Blog पर Add करना होता है और जब आपका Account Approve हो जाएगा तब Automatic ही आपके Blog पर Ads Show होने लगेंगे और आपकी Earning Start हो जाती है।

अगर आप Infolinks के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमने Already Infolinks पर कुछ Articles Publish किये हैं आप उन्हें Read कर सकते हैं Links आपको निचे Available हैं।

Approval Criteria 

  • आपके Blog पर Adult Content या Illegal Content बिलकुल नहीं होना चाहिए।
  • Blog पर कम से कम 30 से 40 Quality Post होने चाहिए।
  • Blog के Traffic की बात करें तो आपके Blog पर कम से कम 50 Page views होने चाहिए।

5. RevenueHits

RevenueHits भी एक बहुत बेहतर Ad Network है और आज लगभग 20,000 Bloggers इसका इस्तिमाल करते हैं। Ads के मामले में RevenueHits काफी बेहतर है क्योंकि यह Ad Network CPM पर भी Pay करता है जिसका मतलब है की अगर आपको ज्यादा clicks नहीं मिल रहे तब भी आप Ad Views से पैसे कमा सकेंगे।

यह हर तरह के Blog को Support करता है जिससे आपको इस Ad Network को Join करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है।

आपको सही तरह से RevenueHits पर अपना Account Create करना है और जब आपका Account Approve हो जाएगा तब आप अपने Blog पर Ads को लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

इस प्रकार Revenue Hits एक बेहतर Google Adsense Alternatives है जिसका इस्तिमाल आप अपने Blog या Website पर कर सकते हैं।

Approval Criteria 

  • आपके Blog पर Adult और Illegal Content नहीं होना चाहिए।
  • Blog Post की बात करें तो आपके Blog पर कम से कम 30 से 40 Quality Post होने चाहिए।
  • अब Page Views की बात करें तो आपके Blog पर कम से कम 100 Page Views Per Day होना चाहिए।

05. Ad Now

Ad Now एक अच्छा Ad Network है जो की आज 114 Country में Work कर रहा है और लगभग 160,000 लोग इस Ad Network का इस्तिमाल कर रहे हैं।

यह Ad Network सभी तरह के Blog पर अच्छी तरह से Work करता है और साथ ही इसके Ads भी काफी Attractive होते हैं जो की आपके Readers को Click करने के लिए बहुत Attract करते हैं क्योंकि Ad Now के Ads Blog Post के Thumbnail की तरह Show होते हैं जिससे ज्यादादर लोग समझ नहीं पाते की वह Ad है या फिर Blog Post दूसरी सबसे खास बात अगर आपका Health Blog या Beauty Blog है तो Adnow आपके लिए थोड़ा ज्यादा बेहतर हो सकता है।

क्योंकि Ad Now के ज्यादातर Ads इन्ही दो Categories के होते हैं जिसका आपको Benefit मिल सकता है। अब अगर Approval की बात करें तो Ad Now का Account Approv होने में सिर्फ 1 दिन ही लगता है और ज्यादातर आपका Account Approve हो जाता है।

जिससे अगर आपके Blog पर कम Traffic है और आप अभी Blogging सिख रहे हैं तब इस Case में Ad Now आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

Approval Criteria 

  • आपके Blog पर Adult या Illegal Content नहीं होना चाहिए।
  • आपके Blog पर कम से कम 30 Publish Post होने चाहिए।
  • Traffic की बात करें तो कोई खास Rule नहीं है फिर भी अगर आपके पास 50 Page Views Per Day आ जाते हैं तो ज्यादा बेहतर है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*